Yamunanagar News: यमुनानगर के पॉश इलाके में एक कोठी के बाहर लगे इस सीसीटीवी फुटेज को देखकर आप अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. सड़क किनारे खड़ी लाखों की लग्जरी कार को इन्होंने प्रैक्टिस बैग समझ लिया. कभी इधर धक्का, कभी उधर टक्करत, ऐसे में कार के किसी हिस्से को भी बख्शा नहीं गया. कार की विंडशील्ड चकनाचूर हो गई, दरवाजों को ऐसे दबा दिया जैसे प्लास्टिक की बोतल हो. गनीमत रही कि कार खाली थी, नहीं तो शायद आज खबर कार की नहीं, कार सवार की होती.