Anil Vij Angry With Nayab Singh Saini: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज इस समय सीएम नायब सिंह सैनी पर भड़के नजर आ रहे हैं. अभी हाल ही में उन्होंने ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में जाने से इनकार कर दिया था, क्योंकि अधिकारी उनके आदेश की पालना नहीं कर रहे. इस बीच उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें विज अपनी शिकायत पर कार्रवाई न होने से खिन्न नजर आए. विज का कहना है कि चुनाव के दौरान उन्हें किसी बड़े नेता ने हराने की कोशिश की और उन पर हमला हुआ. आज 100 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पहले मुझे शक था पर सुनवाई न होने से यह विश्वास में बदल गया है. नायब सैनी जब से मुख्यमंत्री बने हैं तब से उड़न खटोला पर हैं, उससे उतरे ही नहीं तो जनता की सुनेगा कौन?