Haryana News: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए बयान को लकर कहा कि वर्दी पहनकर जो जवान सीमाओं पर डटे हुए हैं, वे पूरे देश के भाई-बहन हैं. वे किसी विशेष समुदाय के भाई-बहन नहीं बल्कि देश की 140 करोड़ जनता के लोग हैं. भाजपा को तुरंत इस मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, क्योंकि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं बता दें कि कोर्ट ने मंत्री कुंवर विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं.