Protest at Nayab singh saini house: हरियाणा में दो-दो पेपर देने के बाद नौकरी पाए लोगों की खुशी अब काफूर गई है. अब हताश हो चले पंचायती विभाग के CPLO कर्मचारी बस यही कहते दिख रहे हैं कि उनकी जिंदगी अब सीएम सैनी के हाथ में है. रविवार को प्रदेशभर के कम्प्यूटर ऑपरेटर्स ने कुरुक्षेत्र स्थित मुख्यमंत्री आवास कार्यालय पर हाथ लेकर प्रदर्शन किया. अर्धनग्न प्रदर्शनकारियों का कहना है कि महंगाई के जमाने में 6000 रुपये मासिक वेतन में घर चलाना मुश्किल है. उनसे दो-दो डिपार्टमेंट का काम कराया जाता है. उन्होंने ग्रुप सी के बराबर वेतन की मांग करते हुए कहा कि जब तक उनकी डिमांड नहीं मानी जातीं, तब तक वह नहीं हटेंगे.