Haryana crime News: झज्जर के बहादुरगढ़ शहर में आपराधिक वारदात बढ़ रही हैं. यहां एक ज्वेलरी शॉप पर दिन दहाड़े चोरी की वारदात हो गई. शातिर युवक करीब एक घंटे तक दुकान में रहा, जैसे ही सेल्समैन का ध्यान हटा तो उसने आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. करीब 300 ग्राम चांदी चुराने के बाद शातिर चंपत हो गया. जब सीसीटीवी फुटेज चेक की तो वारदात का पता चला. इस संबंध पुलिस को सूचना दे दी गई है. शातिर ने किस तरह से की वारदात को अंजाम दिया... देखिए वीडियो