Kurukshetra News: पिहोवा के वार्ड नंबर 8 में स्थित गुरु रविदास मंदिर में बीती रात चोरी की वारदात हुई. अज्ञात चोरों ने मंदिर का मुख्य गेट व दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी चुरा ली. इसके अलावा मंदिर परिसर में खड़ी एक गाड़ी का भी लॉक तोड़ा गया. मंदिर कमेटी के पदाधिकारी ने बताया कि वे रात को मंदिर बंद कर चले गए थे, लेकिन सुबह गेट का ताला टूटा मिला. जांच करने पर दानपात्र छत पर टूटा पड़ा मिला और नगदी गायब थी. साथ ही, मंदिर परिसर में खड़ी गाड़ी से भी छेड़छाड़ की गई है.