Panipat Police Marpit Video: हरियाणा के पानीपत में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पुलिसकर्मी गोरक्षक को बाल खींचकर घसीटता हुआ नजर आ रहा है. डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि इस मामले में एसपी लोकेंद्र सिंह को शिकायत प्राप्त हुई थी. इसके बाद ERV 560 के इंचार्ज EHC सुशील और सनौली नाका इंचार्ज EASI शिवकुमार को सस्पेंड किया गया है. SPO सकंद को बर्खास्त किया गया है. वहीं HKRN के तहत लगे ड्राइवर कुलदीप पर कार्रवाई की सिफारिश की गई है. उसे फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि सूचना दी गई थी कि गाय से भरा ट्रक जा रहा है लेकिन यह सूचना गलत निकली. हालांकि ट्रक में क्या था, इस पर पुलिस ने चुप्पी साध ली.