Haryana Crime Video: जींद के उचाना में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं सरेआम बाजार में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने दुकान पर बैठे व्यापारी पर गोलियां चला दीं. दुकानदार बाल-बाल बच गया. लेकिन पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई. सीसीटीवी वीडियो में देखने से साफ पता चलता है कि बदमाश कितने बेखौफ हैं. एक बदमाश मोटरसाइकिल से उतरकर आराम से दुकानदार को आवाज लगाता है. फिर फायरिंग करता है और उसके बाद आराम से मोटरसाइकिल पर बैठकर चले जाते हैं.