Haryana News: यमुनानगर में बीती रात दो जगहों पर गोलीबारी की घटनाओं से लोगों में दहशत फैल गई. पहली घटना आईटीआई के पास शम्मी इंडस्ट्रीज के मालिक के घर के बाहर हुई, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने चार-पांच राउंड फायरिंग की. इससे घर के ऑफिस का शटर और कांच का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया. दूसरी घटना सरोजिनी कॉलोनी फेज-1 में एक कपड़ा व्यापारी के घर पर हुई. दोनों घटनाओं के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी है. हर चौराहे पर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस टीमों ने फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों गोलीबारी में किसका हाथ है पुलिस मामले की जांच जारी है.