Panipat Video Viral: पानीपत की राजीव कॉलिनी में पुरानी रंजिश के चलते युवक दीपक वर्मा पर लाठी डंडों से हमला का वीडियो सामने आया है. इसमें एक बाइक पर आए युवक दूसरी बाइक पर सवार युवक को रोककर पीटते दिख रहे हैं. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. किला थाने के प्रभारी महाबीर ने बताया कि 4 आरोपियों के खिलाफ मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित दीपक वर्मा का निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. पुलिस के मुताबिक वीडियो की जांच की जा रही है.