Haryana News: हरियाणा में मांगें पूरी ना होने के बाद अब डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. शुक्रवार को दूसरे दिन भी डॉक्टर काम पर नहीं लौटे और मरीजों की परेशानियां बढ़ गई हैं. गुरुवार को पहले दिन डॉक्टरों की हड़ताल के चलते ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं बाधित रहीं. पास्टमार्टम से लेकर ऑपरेशन तक नहीं हुए. मरीजों को दूसरे दिन भी अस्पतालों से बेबस लौटना पड़ रहा है. आखिर कब तक खत्म होगी हरियाणा में डॉक्टर्स की हड़ताल?