Nuh News: हरियाणा के नूंह जिले के बिछोर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव तिरवाड़ा में ईद की नमाज के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस झगड़े की एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. झगड़े के बाद दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं झगड़े की सूचना पाकर कई थानों की पुलिस गांव में पहुंची और मामले को शांत कराया. मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है. फिलहाल झगड़ा आगे न बढ़े इसके लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला हुआ है.