Haryana Fire Video: फरीदाबाद में आईएमटी की तरफ से बल्लभगढ़ लोहे का बुरादा लेकर जा रहे कैंटर में अचानक आग लग गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. अग्रसेन चौकी प्रभारी तुषा कांत ने बताया कि कैंटर में अचानक आग लग गई थी. आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और किसी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.