Haryana News : फरीदाबाद के अनंगपुर गांव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. यह तस्वीर उस घटना की है, जब प्रशासन ने गांव में फॉरेस्ट की जमीन पर बने अवैध मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान कई जेसीबी मशीनों के साथ पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. तोड़फोड़ की कार्रवाई से गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई. भीड़ ने जेसीबी मशीनों को नुकसान पहुंचाया और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. जवाब में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस झड़प में कई लोग घायल भी हुए और माहौल तनावपूर्ण हो गया. प्रशासन की कार्रवाई और उसके बाद हुई झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात है और स्थिति पर नजर रखी है. प्रशासन का कहना है कि कार्रवाई नियमों के तहत की गई है.