Shambhu Border News: सुप्रीम कोर्ट ने शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से बातचीत करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है. कमेटी की अध्यक्षता पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व जज नवाब सिंह करेंगे. ये कमेटी किसानों से बातचीत कर उनकी मांग के हल की दिशा में काम करेगी. उन्हें बॉर्डर से हटने के लिए समझाएगी ताकि आने जाने वाले लोगों को दिक्कत न हो. कोर्ट ने किसानों की हिदायत दी कि को राजनीतिक दलों से दूर रहे. इस मुद्दे का सियासी रंग न दे.