Fatehabad News: अपनी मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान आज लघु सचिवालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा. डीसी की गैरमौजूदगी में किसानों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. किसानों ने स्मार्ट मीटर लगाने के निर्णय का विरोध करते हुए सरकार से इस फैसले को वापस लेने की मांग की. इसके अलावा किसानों ने कहा कि फसलों की बुवाई के समय खाद की भारी किल्लत होती है, जबकि व्यापारी इसका स्टॉक कर ब्लैक में बेचते हैं. उन्होंने मांग की कि खाद की बिक्री सहकारी समितियों के माध्यम से की जाए और व्यापारियों को स्टॉक सार्वजनिक करने का निर्देश दिया जाए. किसानों ने हाल की बारिश से प्रभावित फसलों का मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि खेतों में जलभराव के कारण फसलें खराब हुई हैं, जिनकी गिरदावरी कराकर तुरंत मुआवजा दिया जाए. किसानों ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा.