Fatehabad News: मानसून की बारिशों के बीच हरी सब्जियों के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिससे की टमाटर का भाव 100 रुपए प्रति किलो पार पहुंच गया है, जबकि गोभी, भिंडी, तोरी, लोकी, पालक जैसे अन्य सब्जियों के भी दाम दोगुने से ज्यादा हो गए हैं. हरा धनिया 400 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, जो आम जनता के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बारिश के कारण स्थानीय सब्जियां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं, जिससे बाहर के राज्यों और पहाड़ी क्षेत्रों से सब्जियां मंगानी पड़ रही हैं. इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन में अतिरिक्त खर्चा और रास्ते में खराबी भी दाम बढ़ाने का मुख्य कारण हैं. लोगों का कहना है कि महंगी सब्जियों के कारण अब रसोई में हरी सब्जियां कम हो रही हैं, जिससे किचन बजट बिगड़ गया है.