Fatehabad News: फतेहाबाद के गांवों धोलू में लोगों होश उस वक्त फाख्ता हो गए, जब उपलों एक ढ़ेर से एक साथ 5 सांपो को पकड़ा गया. सांपों को पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों की जान में जान आई. सापों से घबराकर ग्रामीणों ने स्नैक रेस्क्यू टीम के नवजोत सिंह से संपर्क किया. नवजोत अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचा और एक घर के बाहर उपलों के एक ढेर को जब चेक किया गया तो उसमें से 3 रेड इंडियन स्नैक और 2 इंडियन सेंड बोया सांप दिखाई को रेक्स्यू कर जंगल मे छो