Jhajjar Fire News: बहादुरगढ में एचएसआईडीसी के फुटवियर पार्क की चार फैक्ट्रियों मे भीषण आग लग गई. आग से फैक्ट्रियों में रखा लाखों का कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो गया. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की दर्जनभर गाड़ियां लगी हुई है. आग सबसे पहले फैक्ट्री नंबर 155 में शुरू हुई फिर इसके बाद साथ लगती तीन और फैक्ट्रियों तक आग फैल गई. अभी तक आग लगने के कारण साफ नहीं है, लेकिन आग के कारण फैक्ट्री मालिको को लाखों का नुकसान जरूर हुआ है. रविवार होने के चलते कोई जनहानि नहीं हुई.