Charkhi Dadri News: चरखी दादरी के लोहारू रोड स्थित एक गारमेंट्स शोरूम में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में शोरूम धुएं से भर गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.