Haryana Fire Video: कैथल के गांव चंदाना में भारत पॉलिमर के नाम से चल रही एक फैक्ट्री में देर रात अचानक आग लग गई. देखते-देखते आग ने इतना भीषण रूप धारण कर लिया कि कैथल समेत आसपास की सभी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए बुलाना पड़ा. पानी खत्म होने के बाद कई बार गाड़ियों का आना-जाना हुआ. जिसमें लगभग 50 गाड़ियां लगीं. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने जानकारी दी. वहीं फैक्ट्री मालिक के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंचे थे. आग पर तो काबू पा लिया गया है. लेकिन नुकसान बहुत बड़ा हो गया है.