Haryana fire video: गुरुग्राम के आरडी सिटी के पास भीषण आग लग गई. गैस पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण आग की लपटों से आसमान में धुएँ का काला गुब्बार छा गया. सूचना मिलने पर दमकल विभाग मौके पर पहुंची आग पर काबू पाया लेकिन आग की चपेट में चार गाड़ियाँ आ गईं.