Panchkula Crime: पिंजौर स्थित अमरावती मॉल के बाहर गुरुवार देर रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब हमलावरों ने दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में सोनू नौलटा की मौत हो गई, जबकि प्रिंस राणा गंभीर रूप से घायल हो गया. सोनू को तीन और प्रिंस को एक गोली लगी. घटना के वक्त दोनों फिल्म देखकर मॉल से निकले थे और गाड़ी में बैठ रहे थे. वारदात के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें उसने हत्या की जिम्मेदारी ली. साथ ही पिस्टल दिखाकर धमकी भी दी कि अगर और किसी को खुजली हुई तो उसका अंजाम भी वही होगा.