Haryana news: हरियाणा के गुरुग्राम में सरस्वती एंक्लेव इलाके में स्थित एक गोदाम में मंगलवार रात भीषण आग लग गई. जब अचानक आग की लपटें उठने लगीं. आग इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी. जिसके बाद दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं. फिलहाल ढाई से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया.