Gurugram News: गुरुग्राम में हल्की बारिश के बाद पुराना गुरुग्राम जलभराव की समस्या से जूझता नजर आया. जैकबपुरा की गलियों में करीब एक फीट तक पानी भर गया. जल निकासी की सही व्यवस्था न होने और सीवर की सफाई न होने के कारण पानी सड़कों पर फैल गया. स्थिति इतनी खराब हो गई कि एक गली में एक व्यक्ति और एक बच्चा नाव से तैरते हुए नजर आए. लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हुई. यह नजारा देखकर ऐसा लगा मानो गली नहीं, कोई नदी हो. नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है.