Pilot Hansika Goyal : एक छोटे से कस्बे में पली-बढ़ी लाडवा की बेटी हंसिका गोयल ने कमर्शियल पायलट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. हंसिका के पायलट बनने पर न केवल परिवार में खुशी का माहौल है. बल्कि पूरा लाडवा स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है. परिवार ने बेटी के पायलट बनकर लौटने पर केक काटकर जोरदार स्वागत किया. हंसिका गोयल ने महाराष्ट्र के बारामती स्थित रेड बर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी से पायलट का कोर्स किया और 200 घंटे का विमान उड़ाने का प्रशिक्षण पूरा कर अपने पायलट बनने के सपने को साकार किया. हंसिका गोयल ने बताया कि उन्होंने बचपन में ही सपना देख लिया था कि वह पायलट बनेंगी. इस सपने को पूरा करने के लिए उनके पास कोई उचित मार्गदर्शन नहीं था. फिर भी उनके माता-पिता ने उनका पूरा साथ दिया और उनके सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.