trendingVideos02701073/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana
Videos

Landslide Video: मणिकर्ण लैंडस्लाइड हादसे में मरने वालों में हिसार के 3 छात्र, 17 छात्रों का ग्रुप गया था ट्रिप

Hisar News: हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल मणिकर्ण में गुरुद्वारे के पास लैंडस्लाइड में मरने वाले 6 लोगों में हिसार के 3 छात्र भी शामिल हैं. ये छात्र सेक्टर 14 स्थित हरियाणा स्कूल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग इंस्टीट्यूट (HSDM) से हैं. हादसे में सेक्टर 14 की युवती प्राची भी घायल हुई है. मृतकों की पहचान हिसार के तारा नगर निवासी मनीष, हांसी निवासी गुलशन, मूल रूप से बरेली एवं हिसार के ओम विश्वविद्यालय की छात्रा दिनता के तौर पर हुई. बताया जा रहा है कि यह सभी छात्र हिमाचल घूमने गए ग्रुप में शामिल थे. मगर मणिकर्ण गुरुद्वारे के पास 17 छात्रों के दल में से 4 छात्र मैगी खाने सड़क किनारे चले गए थे. जहां रविवार शाम को लैंडस्लाइड में पहाड़ी से भारी भरकम पेड़ ऊपर गिर गया. तीनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. इनको संडे को वापस हिसार लौटना था.

Video Thumbnail
Share
Advertisement
Read More