Haryana Fire Video: बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट बी के पास अवैध कबाड़ में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि किसी को कुछ भी बचाने का मौका नहीं मिला. इस भीषण आग की चपेट में आकर लगभग 20 झुग्गियां भी जलकर राख हो गईं. आग अचानक लगी, लेकिन यह कैसे लगी. इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. कबाड़ इकट्ठा करने वाले एक कामगार ने बताया कि आग अचानक भड़क उठी. आग लगने के बाद झुग्गियों में मौजूद लोग बाहर भाग गए. वे झुग्गियों में रखा सामान भी नहीं निकाल पाए. फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ भी मौके पर पहुंची, लेकिन उनकी संख्या बहुत कम थी, जिससे समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जा सका.