Haryana News : हरियाणा के जींद जिले के अहीरका गांव के नवीन कौशिक ने CDS परीक्षा में ऑल इंडिया दूसरा रैंक हासिल कर लेफ्टिनेंट बनने का गौरव पाया है. उनकी 12वीं तक की पढ़ाई गांव से हुई और आगे की पढ़ाई दिल्ली में की. बिना कोचिंग ऑनलाइन संसाधनों के जरिए उन्होंने UPSC और CDS की तैयारी की. पहले प्रयास में असफलता मिली. लेकिन दूसरे प्रयास में सफलता मिली. उनकी मां के तानों ने उन्हें प्रेरित किया मेहनत और परिवार के सहयोग से नवीन ने यह मुकाम हासिल की और गांव व जिले का नाम रोशन किया.