Jind News: जुलाना हल्के के गांव नदगढ़ के पास सुन्दर ब्रांच नहर टुटने से गांव नदगढ़ के 300 एकड़ से ज्यादा खेतों में पानी भर गया. पानी का बहाव इतना तेज है कि गांव में भी घुस सकता है. जिस कारण गांव डूबने के आसार है. किसनो की चिंता बढ़ गई है. प्रसाशन द्वारा नहर को पिछे से बंद करवाया गया है, लेकिन अभी तक नहर में पानी कम नहीं हुआ है.