Anil Vij News: अंबाला कैंट से विधायक और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर सारे देश में जमीनों की जो लूट होती थी, उसे रोकने के लिए ये बिल लाया गया है. बाकायदा इसे तय प्रक्रिया के तहत लोकसभा में पास किया गया और अब राज्यसभा में भेजा गया है. इसमें गलत क्या हो रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गलत तो तब हुआ था, जब इंदिरा सरकार में लोगों की जबरन नसबंदी करा दी गई थी.