Gurugram Fire Video: गुरुग्राम के बसई चौक पर शनिवार सुबह भयावह आग लगने से हड़कंप मच गया. झुग्गियों में लगी इस आग ने तेजी से फैलते हुए 100 से ज्यादा झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. हालांकि, आग से हुए नुकसान का पूरा आंकलन अभी किया जा रहा है। प्रभावित परिवारों को अस्थायी सहायता दी जा रही है.