Haryana News: नूंह जिला कारागार में दो हवालातियों ने आत्महत्या कर लिया है. दोनों की पहचान नारायण और वकील के तौर पर हुई है. दोनों POSCO एक्ट के तहत सजा काट रहे थे. 30 जून को दोनों जिला कारागार में लाए गए थे. परिवार की मांग है कि इसकी नायियक जांच हो. आखिर कोई कैसे 2.5 फीट ऊंचे खिड़की से कोई कैसे फांसी लगा सकता है.