Anil Vij Video : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री को चुनाव प्रचार से पीछे हट जाना चाहिए. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़गे जी से पूछकर कोई काम नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि खड़गे साहब तो पीटे हुए मोहरे हैं और पीटे हुए मोहरों से कभी कुछ नहीं पूछा जाता पूछा तो सफल व्यक्तियों से जाता है. प्रधानमंत्री जी अपने कार्यक्रम सही तरीके से बना रहे हैं और सीधे जनता तक पहुंच रहे हैं.