Ambala Firing Video : अंबाला के नारायणगढ़ में बदमाश दिन-दिहाड़े गोलियां चलाकर फरार हो गए . बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट को निशाना बनाया और गोली चलाकर आसानी से फरार हो गए. सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बदमाश मोटर साइकिल पर आए और रेस्टोरेंट पर फायरिंग कर फरार हो गए. गोली लगने से रेस्टोरेंट का शीशा टूट गया. वही रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि उसके भाई को पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं और उसे सुरक्षा के लिए एक सुरक्षाकर्मी भी दिया गया है. फायरिंग की घटना के बाद पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है.