Haryana News : अंबाला के जंडली इलाके में एक स्नैचर को पकड़ने का अनोखा मामला सामने आया. बीते दिन एक बदमाश ने बुजुर्ग महिला से चेन लुट किया. यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो वायरल होने के बाद चोर की पहचान हो गई. पहचान होते ही आसपास के लोग एकत्र हुए और चोर को पकड़ने की प्लान बनाई, और चोर पास के गांव के श्मशान घाट के पास मिला गया, और पकड़ा गया. गुस्साए लोगों ने उसका मुंह काला किया और उसे बाजार में घुमाया. इसके बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.