Haryana News : अंबाला नगर परिषद् और अंबाला पुलिस की ओर से देर शाम बाजारों में एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई देखने को मिली. जिसमें अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों और दुकानों के बाहर अनाधिकृत रूप से रखे गए सामान के विरुद्ध कार्रवाई की गई. पुलिस ने गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों के चालान काटे और कुछ वाहनों को जब्त भी किया. वहीं, नगर परिषद् ने दुकानों के बाहर रखे अवैध सामान को जब्त किया और कुछ दुकानदारों को समझा-बुझाकर उनका सामान दुकान के अंदर रखवाया. यह कार्रवाई अंबाला छावनी के कई बाजारों में चलायी गई.