Haryana News : अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर गुस्साए दैनिक यात्रियों की भीड़ ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रोका डेली पैसेंजर रोजाना ट्रेन के लेट होने पर रोष जता रहे थे. वही आरपीएफ और जीआरपी अधिकारियों ने समझा-बुझाकर हंगामा कर रहे यात्रियों को रेल लाइन से हटाया. पांच दिन पहले ही इस ट्रेन का रूट अंबाला से बदलकर हिसार कर दिया गया था. जिससे यात्री रेलवे से नाराज थे. इसके बाद यात्रियों ने प्रदर्शन कर रेलवे अधिकारियों को एक शिकायती पत्र भी सौंपा.