Haryana News : हरियाणा के दो युवक की अमेरिका में सड़क हादसे में मोत हो गई. अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुए सड़क हादसे में दोनों युवक ट्रक चलाने का काम करते थे और काम के बाद अपनी तेज रफ्तार कार से घर लौट रहे थे. कार अचानक बेकाबू होकर पलटी और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई, टक्कर के बाद कार में आग लग गई और दोनों युवक जिंदा जल गए. फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हादसें में कैथल के अरुण और करनाल के विशाल जो अपनी जमीन बेचकर अमेरिका गए थे. इस हादसे पर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि बेरोज़गारी के कारण युवा विदेश जाने को मजबूर हैं और यह हादसा उसी का दुखद नतीजा है. उन्होंने सरकार पर रोजगार और विकास न देने का आरोप लगाया और मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जताई.