Haryana News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने कल के संबोधन में देश के अंदर और बाहर बोलने वालों के मुंह बंद कर दिए. विज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि सीज़फायर हुआ है. युद्ध समाप्त नहीं हुआ है. हमारा निशाना उग्रवाद के खिलाफ था और यह आगे भी बना रहेगा.