Anil Vij Video: पाकिस्तान को लेकर हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारा पानी है. हिमालय से सिंधु नदी आ रही है. सिंधु सिर्फ नदी नहीं सभ्यता का नाम भी है. हम भाईचारे में पानी दे रहे थे लेकिन तुम लड़ोगे तो हम क्यों देंगे ?. आटा तुम्हारे पास पहले ही नहीं था. अब पानी भी बंद हो गया. तुम्हारा आटा-पानी बंद हो गया. शहबाज शरीफ के पानी रोकने पर धमकी आई है कि यह युद्ध जैसी स्थिति है जिस पर विज ने कहा कि पानी नही देंगे जितना मर्जी ये रोते रहे.