Haryana Fire Video : यमुनानगर जिले के रादौर खंड के गांव लक्षीबांस में मंगलवार तड़के लगभग 3:00 बजे भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग पशुओं के सूखे चारे भूसे के कूपों और उपलों से बने बिटोड़ों में लगी अचानक लगी इस आग से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते 100 से अधिक भूसे के कूप और उतनी ही संख्या में उपलों के बिटोड़े जलकर राख हो गए. रात के समय गांव के कुछ लोग अपने घरों की छतों पर सो रहे थे. तभी करीब 3 बजे एक ग्रामीण की नींद खुली और उसने देखा कि गांव के पास आग लगी है. उसने तुरंत गांववासियों और दमकल विभाग को सूचना दी. दमकल कर्मियों के साथ-साथ ग्रामीण भी अपने स्तर पर बाल्टियों पाइपों और ट्यूबवेल के पानी की मदद से आग बुझाने में जुट गए. हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट या किसी जली हुई बीड़ी या सिगरेट के कारण हो सकती है.