Haryana News : सीनियर नेशनल स्विमिंग प्रतियोगिता के लिए हरियाणा तैराकी टीम का चयन किया गया है. यह टीम उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित होने जा रही प्रतियोगिता में भाग लेगी बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में स्थित चैंपियंस एक्वेटिक अकादमी के पूल पर खिलाड़ियों का टाइम ट्रायल हुआ और इसी आधार पर टीम का चयन किया गया. हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री की देखरेख में यह पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई. अनिल खत्री ने बताया कि उड़ीसा के भुवनेश्वर में 22 से 26 जून तक नेशनल तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए आज हरियाणा की टीम का चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले साल नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप में हरियाणा को मात्र एक पदक मिला था. लेकिन इस बार खिलाड़ियों में प्रतियोगिता को लेकर पूरा जोश है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार हरियाणा के 10 से ज्यादा खिलाड़ी नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप में पदक हासिल करेंगे. खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाए दी जा रही हैं. जिसके कारण अब गांव-देहात से भी स्विमिंग के खिलाड़ी उभरकर सामने आ रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि 2036 के ओलंपिक खेलों के लिए बेहतर खिलाड़ी तैयार करने की कवायद हरियाणा स्विमिंग एसोसिएशन कर रहा है ताकि ओलंपिक खेलों में भी खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर सकें.