Haryana fire news: हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर-3 स्थित पावर हाउस से निकलने वाली हाई वोल्टेज केबल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने बिजली की मोटी-मोटी तारों और आसपास फैले कचरे को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन तब से अब तक हाई वोल्टेज तारों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर जारी है.