Bulldozer Action: फरीदाबाद में लगातार अवैध प्लाटिंग के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी है. फरीदाबाद डीटीपी विभाग ने अवैध प्लाटिंग करने वाले बिल्डरों की कमर तोड़ने के लिए कमर कस ली है. इसी के चलते आए दिन फरीदाबाद में अवैध प्लाटिंग पर डीटीपी विभाग का पीला पंजा चलता हुआ नजर आ रहा है. इसी कड़ी में आज डीटीपी विभाग ने फरीदाबाद के बड़े अवैध प्लाटिंग करने वाले कई बिल्डरों की अवैध प्लाटिंग पर बड़ी तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस मौके पर जानकारी देते हुए डीटीपी विभाग के नियुक्त अधिकारी एटीपी सुनील ने बताया कि अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. भूमाफियाओं के दफ्तरों समेत लगभग 25 से 30 डीपीसी और अवैध रूप से बने कई मकानों को भी ध्वस्त किया गया है.