Bulldozer Action : बल्लभगढ़, फरीदाबाद में लगातार अवैध प्लाटिंग पर तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी है. बल्लभगढ़ फरीदाबाद के डीटीपी विभाग ने शहर में अवैध प्लाटिंग करने वाले बिल्डरों की कमर तोड़ने को लेकर कमर कस ली है. इसी कड़ी में आज डीटीपी विभाग ने बल्लभगढ़ फरीदाबाद के सीकरी में 5 एकड़ पर अवैध प्लाटिंग पर तोड़फोड़ की बड़ी कार्रवाई की. तोड़फोड़ की कार्रवाई के मौके पर एटीपी सचिन ने बताया कि सीकरी में 5 से 6 एकड़ में अनऑथराइज्ड इंडस्ट्रीज की प्लाटिंग काटी गई थी. इस तरह की प्लाटिंग करने वाले डीलरों के खिलाफ फिर से कार्रवाई की जाएगी जो भोली जनता को बहकाने का काम करते हैं. अभी तीन और जगहों पर भी तोड़फोड़ की जाएगी. एटीपी सचिन ने लोगों से अपील की है कि अवैध प्लाटिंग करने वालों के झांसे में शहर के लोग ना आएं. क्योंकि ये अवैध प्लॉट होते हैं और यहां कभी भी तोड़फोड़ की कार्रवाई हो सकती है.