Anil vij BJP: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज अधिकारियों की नाफरमानी पर नाराज चल रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अगर जनशिकायतों पर उनके आदेश का पालन ही नहीं किया जा रहा है तो वह ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में नहीं जाएंगे। यह बात उन्होंने अंबाला में कही. इस बीच उनके दो वीडियो भी सामने आए, जिसमें से एक में वह फिल्म उपकार का कसमे वादे प्यार वफा सब...गाना गाते दिख रहे हैं. वहीं दूसरे में मंत्री अपने साथियों के साथ गोलगप्पे खाते दिख रहे हैं.