Haryana News : गुरुग्राम के ओम नगर इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय एलएलबी छात्र हर्ष की मौत हो गई. घटना सुबह करीब 3 बजे की है, जब हर्ष अपने दोस्त के साथ भूख लगने पर चंचल ढाबे पर खाना खाने गया था. भीड़ अधिक होने के कारण वह सड़क किनारे खड़ा हो गया, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया. हादसे में एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले गुरुग्राम और फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी और हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है.