Haryana News : फतेहाबाद में एक जेवर की दुकान पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान की छत के रास्ते में सेंध लगाकर अंदर प्रवेश किया. उन्होंने दुकान में रखी नगदी और कीमती आभूषण चुराए. इस पूरी घटना का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें चोर मुंह पर कपड़ा बांधे दुकान को खंगालते नजर आ रहे हैं. चोरी के दौरान चोरों ने बड़ी ही चतुराई से सामान चोरी किया. चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो को खंगालकर चोरों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है. इस घटना से इलाके में सुरक्षा को लेकर लोगों में चिंता बढ़ गई है.