Haryana News: चंडीगढ़ सेक्टर 40 में दुकानदार के मकान के गेट पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की घटना सामने आई है. आरोपी इस वारदात को अंजाम देते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. 15 मई की रात उनके मकान के गेट पर आग लग गई थी. उन्होंने तुरंत पानी डालकर आग बुझा दी थी. अगले दिन पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए. जिसमें पेट्रोल छिड़क कर आग लगाते हुए तीन युवक कैमरे में कैद हो गए. दुकानदार ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी. सेक्टर 39 थाना पुलिस ने जांच के बाद विशाल,दीपक और शिवानंद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.